सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भव्य उत्सव ‘मंच प्रवेश’ के रूप में हुआ आयोजित – जिसमें ममता फरसइया ने अपनी पहली कथक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा थे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

विदुषी सरस्वती सेन – जो कि पद्मविभूषण स्वर्गीय पं. बिरजू महाराज जी की वरिष्ठतम शिष्या हैं – की शिष्या ममता फरसइया ने गुरु-शिष्य परंपरा की समृद्ध विरासत को अत्यंत सुंदरता से आगे बढ़ाया। यह प्रस्तुति उनके लिए न केवल एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी, बल्कि उनके नृत्य जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गणेश वंदना से हुई, जिसने संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद ममता ने लय, ताल और भाव की खूबसूरत संगति से भरपूर कई कथक रचनाओं की प्रस्तुति दी। उनकी हर प्रस्तुति को दर्शकों की तालियों और सराहना ने जीवंत बना दिया, जिससे पूरे ऑडिटोरियम में एक रोमांचकारी वातावरण बन गया।

मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,

“भारतीय शास्त्रीय कलाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा हैं। ममता की आज की प्रस्तुति केवल तकनीकी कौशल नहीं, बल्कि साधना, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक रही। उनका यह यात्रा-पथ प्रेरणादायक है और मैं उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूँ।”

प्रस्तुति के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए ममता फरसइया ने कहा,

“यह मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा अनुभव था। यह मेरा पहला पेशेवर मंच था और कथक मेरे जीवन की आत्मा है। आज जो स्नेह और प्रशंसा मुझे मिली, वह हमेशा मेरे दिल में बसी रहेगी।”

इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि, कलाकार, गुरुजन और सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित रहे। व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश भारद्वाज, प्रतिष्ठित कलाकारों और गुरुजनों के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। सभी ने ममता फरसइया को भारतीय शास्त्रीय नृत्य समुदाय की एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

#ममता_फरसइया #कथक_नृत्य #मंच_प्रवेश #भारतीय_संस्कृति #दिल्ली_इवेंट