सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 27 फरवरी को PM मोदी ने गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार टेस्ट पायलटों के नामों की घोषणा की। इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का नाम भी शामिल है।

PM मोदी की इस घोषणा के कुछ देर बाद ही मलयाली एक्ट्रेस लीना ने ग्रुप कैप्टन प्रशांत के साथ अपनी मैरिज की अनाउंसमेंट की है। लीना ने बताया कि उन्होंने और नायर ने जनवरी में ही शादी की है, हालांकि वो इस बारे में अनाउंस करने के लिए इस खास दिन का इंतजार कर रही थीं।

यह मेरे लिए पर्सनली हिस्टोरिकल मोमेंट है: लीना

लीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी। लीना ने लिखा, ‘आज 27 फरवरी को PM मोदी जी ने इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट के तौर पर इंट्रोड्यूज किया है। यह हमारे देश, हमारे प्रदेश केरल और पर्सनली मेरे लिए बहुत ही हिस्टोरिकल मोमेंट है।’

‘हमने इस साल 17 जनवरी को शादी कर ली है’

लीना ने आगे लिखा, ‘ऑफिशियली इस बात को सीक्रेट रखने के बाद मैं इस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही थी, ताकि आपसे शेयर कर सकूं कि मैंने और प्रशांत ने बीते 17 जनवरी को ट्रेडिशनल सेरेमनी में अरेंज मैरिज कर ली है।’

2013 में अभिलाष कुमार से हुआ था तलाक

इस पोस्ट में लीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी और प्रशांत की शादी की कुछ फोटोज भी नजर आ रही हैं। दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट्स में अपने परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यह लीना की सेकेंड मैरिज है। इससे पहले उन्होंने 2004 में अभिलाष कुमार से शादी की थी। दोनों का 2013 में तलाक हो गया था।

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लीना

लीना ने अपने करियर में ‘कूट्टू’, ‘दे इंगोट्टू नोक्किये’, ‘बिग बी’ और ‘स्नेहम’ जैसी हिट मलयालम और तमिल फिल्में की हैं। वो अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अवॉर्ड विनिंग मलयालम टेलीविजन सीरीज में भी नजर आई हैं। वो कन्नड़ हिट फिल्म ‘केजीएफ’ के मलयालम वर्जन को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।