सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भोपाल जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “मलेरिया का अंत हमारे साथ: पुनर्निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें”रही। इन आयोजनों में स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों को मलेरिया के लक्षण, बचाव, जांच और उपचार की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों और आंगनबाड़ियों में पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिताएं, रैली और प्रश्नोत्तरी आयोजित की गईं। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया उपचार नीति पर उन्मुखीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में मलेरिया नियंत्रण की दिशा में बेहतर प्रगति हो रही है। वर्ष 2023 में 3.26 लाख टेस्ट में केवल 12 मरीज पाए गए, जबकि इस वर्ष 43 हजार से अधिक जांचों में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला।
एंबेड परियोजना और गोदरेज के सहयोग से सामुदायिक बैठकों, शपथ कार्यक्रमों और नारे लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। गांवों में आशा कार्यकर्ताओं ने मलेरिया उन्मूलन हेतु लोगों को जागरूक किया। गंबूशिया मछली का संचयन भी किया गया।
मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कीटनाशक छिड़काव, मच्छरदानी वितरण, लार्वा नियंत्रण और जनजागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। मलेरिया मुक्त भोपाल की दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
#मलेरिया दिवस, #भोपाल, #जनजागरूकता, #मलेरिया, #स्वास्थ्य, #बीमारी