मुंबई । एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का जबर्दस्त लुक फिर सामने आया है, जहां उन्होंने खुद को स्लिमिंग इफेक्ट देते हुए अपने लिए ऐसे कपड़े चुने हैं, जिसका न केवल कलर कॉर्डिनेशन लोगों को काफी भा रहा था बल्कि इसमें मलाइका की पूरी बॉडी भी खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो रही थी। दरअसल, बीती रात मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित होटल हयात में लीवा मिस दीवा 2021 का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जहां कृति सेनन-कनिका कपूर, अंगद बेदी और लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2020 की विजेता एडलीन कैस्टेलिनो शामिल हुई थीं।

इन्हीं में से एक मलाइका अरोड़ा भी थीं, जिन्होंने रेड कार्पेट पर आते ही अपने हुस्न के जलवे से हर किसी को हैरान कर दिया था।
इस स्टार स्टड्स इवेंट के लिए मलाइका ने फ्लोरलेंग्थ गाउन पहना था, जिसमें न केवल उनकी टोंड लेग्स एकदम बढ़िया से फ्लॉन्ट हो रही थी बल्कि उनका हॉट लुक दूसरी अदाकाराओं को कड़ी टक्कर देता भी नजर आ रहा था।

रेडी रेड कार्पेट पर मलाइका अरोड़ा ने वाइट एंड येलो गोल्ड कलर-कॉम्बिनेशन वाला गाउन पहना था, जोकि स्किनीफिट लुक में था। यह एक तरह का वन पीस सेपरेट्स सेट्स था, जिसमें रिवीलिंग डिटेलिंग के साथ बोल्डनेस का टच ऐड किया था। ड्रेस में लो-कट नेकलाइन बनी थी, जिसमें फिटेड शोल्डर को टूल मेड फैब्रिक से तैयार किया था।पूरे ऑउटफिट को बनाने में सी-थ्रू कपड़े का इस्तेमाल किया गया था, जोकि एक तरह का आरपार दिखने वाला मटीरियल है।

ऑउटफिट में स्पार्कली-शाइनी और शिमरी इफेक्ट था, जिसकी वजह से एम्ब्रोइडरी को लाइटवेट रखा था। इवेंट के लिए मलाइका अरोड़ा ने जो डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी थी, उसमें टोरसो यानी धड़ से लेकर उनकी टोंड लेग्स एकदम बैलेंस्ड तरीके से शो हो रही थीं। ऑउटफिट को फिट एंड फ्लेयर लुक दिया गया था, जिसमें मल्ला की लंबाई बहुत ज़्यादा हाइलाइट नहीं हो रही थी। ड्रेस में बने साइड कर्व्स पर कटआउट डिज़ाइन ऐड किया था, जिसे पीछे की तरफ से एकदम कवरिंग लुक दिया था। ऑउटफिट की फिटिंग शानदार रखी थी, जो पूरे लुक के स्टाइल कोशन्ट को जबरदस्त तरीके से बढ़ाता दिख रहा था।

ऑउटफिट अपने आप में एक खूबसूरत इफेक्ट क्रिएट करा रहा था, जो मलाइका को सल्ट्री लुक देते हुए उन्हें स्पॉटलाइट में बने रहने में मदद कर रहा था। बता दें ‎कि मलाइका ब्यूटीफुल एंड स्टाइलिश ही नहीं हैं बल्कि उन हसीनाओं में से भी एक हैं, जो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। अपनी बॉडी को टोंड बनाए रखने के लिए वह न काफी मेहनत करती हैं बल्कि फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी पर्सनैलिटी को भी फ्लॉन्ट करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। यही एक वजह भी है कि कपड़ों को लेकर इस हसीना का सिलेक्शन ऐसा होता है, जिसमें वह न केवल लंबी-पतली नजर आती हैं बल्कि लोअर बॉडी और टोरसो एक-दूसरे को कॉम्पिलमेंट देते हुए भी दिखते हैं।