बात जब फिटनेस की आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बिलकुल सटीक इंस्पिरेशन हैं। मलाइका अरोड़ा की फिटनेस देखकर शायद ही कोई कह सकता है कि उनकी उम्र 48 साल है और वह एक 19 साल के लड़के की मां हैं। मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं। रेड ड्रेस में मलाइका कमाल लग रही हैं। मलाइका अरोड़ा रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीरों को फैन पेजों पर जमकर शेयर किया जा रहा है और कमेंट बॉक्स में फैंस मलाइका से अर्जुन कपूर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज है योग और उनकी परफेक्ट डायट। सोमवार को उन्होंने योग करते हुए अपने कुछ वीडियो शेयर किए और कैप्शन में लिखा, ‘मलाइका अरोड़ा के सुझाए एक सुपर इफैक्टिव योग आसनों के साथ चलिए गर्मियों के मौसम में कदम रखते हैं।’