सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मलाइका के पिता के निधन की खबर मिलते ही लगातार इंडस्ट्री से सेलेब्स उन्हें सांतवना देने पहुंच रहे हैं। बीते दिन अनिल मेहता का अंतिम संस्कार हुआ है, जिसमें मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान और उनका पूरा परिवार पहुंचा था, हालांकि इस मौके से सलमान खान नदारद थे। हालांकि गुरुवार देर रात सलमान खान को भी मलाइका के घर के बाहर स्पॉट किया गया है।
गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे सलमान खान बांद्रा स्थित मलाइका की मां के घर पहुंचे थे। उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन और टाइट सिक्योरिटी के साथ मलाइका के घर के बाहर स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त थे, यही वजह रही कि वो अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। हालांकि शूटिंग खत्म करते ही सलमान सीधे मलाइका से मिलने पहुंचे हैं। जबकि अरबाज खान और मलाइका के तलाक के बाद से ही सलमान मलाइका से कटे-कटे रहते थे।
बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा बांद्रा में रहती हैं। उनके घर के पास ही आएशा मैनॉर बिल्डिंग में उनकी मां जोयसी और पिता अनिल मेहता रहते थे। बीती शाम मलाइका अरोड़ा भी मां की घर से रवाना होती दिखीं। इस दौरान अर्जुन कपूर उनके साथ ही थे।
मौत से पहले पिता ने किया था मलाइका को कॉल
11 सितंबर को अनिल मेहता ने बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। घटना सुबह 9 बजे की थी। जिस समय ये घटना हुई, उस समय मलाइका पुणे में थीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुसाइड करने से पहले अनिल मेहता ने बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को कॉल किया था। उन्होंने कॉल पर कहा था कि वो बीमार हैं और थक चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपना फोन ऑफ कर लिया था।
वो जगह जहां अनिल मेहता की लाश मिली थी।
आयशा मैनॉर बिल्डिंग में इसी जगह अनिल मेहता की लाश मिली।
मलाइका अरोड़ा ने लिखा- हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हैं
पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्राइवेसी की मांग की है। उन्होंने लिखा है,’आपको यह बताते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि मेरे पिता अनिल मेहता अब नहीं रहे। वो बहुत ही कमाल के इंसान, समर्पित ग्रैंडफादर, लविंग हसबैंड और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे। हमारा परिवार जीवन में अचानक आई इस कमी से सदमे में है। हम इस मुश्किल वक्त में मीडिया और चाहने वालों से प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट करते हैं। हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं।’