मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर कितनी पॉपुलर है ये तो सभी जानते हैं। मलाइका फिल्मों में तो कम दिखी हैं लेकिन चर्चा में वह हमेशा रहती हैं। उनके एक-एक पोस्ट पर सभी की नजरें होती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फराह खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है इस फोटो में मलाइका सेल्फी ले रही हैं।
दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इस दौरान मलाइका ने वन शोल्डर ड्रेस पहना हुआ है जबकि फराह खान ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं। वे कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। मलाइका और फराह की दोस्ती काफी गहरी है। दोनों सालों से साथ काम करती आ रही हैं।
मलाइका के कई हिट गाने हैं जिन्हें फराह ने ही कोरियोग्राफ है। ऐसे में उनकी दोस्ती भी उतनी ही पुरानी है। बस फिर क्या था मलाइका ने फराह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीर साझा की और लिखा- ‘जन्मदिन की बधाई कमीनी। 98 से अपनी ट्यून पर मुझे डांस कराया। ढेर सारा प्यार मेरी दोस्त।‘