सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है। पृथ्वीराज ने दुलकर सलमान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी बात की। पृथ्वीराज साउथ के सुपरस्टार सुकुमारन के बेटे हैं, वहीं दुलकर सलमान साउथ स्टार ममूटी के बेटे हैं। पृथ्वी और सलमान कई सालों से अच्छे दोस्त हैं।
पृथ्वीराज ने कहा- मेरा और सलमान का घर केरल में कुछ ही दूर पर है। हम दोनों ही ‘नेपो किड्स’ हैं। इसके बाद नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरा फिल्म इंडस्ट्री में आना काफी आसान रहा। मेरी पहली फिल्म मेरे सरनेम की वजह से मुझे मिली। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं एक अच्छा एक्टर बनूंगा क्योंकि मैं एक बड़े एक्टर का बेटा हूं।
पृथ्वीराज सुकुमारन पत्नी सुप्रिया मेनन और सलमान दुलकर पत्नी अमाल सुफिया के साथ।
आपकी सफलता जनता के हाथ में होती है- पृथ्वीराज
पृथ्वीराज ने मैशबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के पहले उनका स्क्रीन टेस्ट भी नहीं किया गया था। वो अपनी पहली फिल्म का क्रेडिट अपने सरनेम को देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भले ही उन्हें फिल्म उनके सरनेम की वजह से मिली। लेकिन आखिरी फैसला जनता के हाथ में ही होता है, कि वो आपको एक्सेप्ट करती है या नहीं। शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज होती है, तो जनता ये तय करती है कि आप बतौर एक्टर कितने सफल होंगे।
अगर जनता को आप पसंद नहीं आए तो आप किसी के भी बेटे या बेटी हों इसमें कोई भी कुछ नहीं कर सकता है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। जनता ही आपको चुनती है, और आप इससे बच नहीं सकते हैं। आपको उन्हें फेस करना ही पड़ता है। पृथ्वी ने कहा- हां, मैं फिर भी यही कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री में आना मेरे लिए आसान था।
पत्नी सुप्रिया के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन।
पृथ्वीराज ने 25 अप्रैल 2011 को पलक्कड़ में हुए एक पर्सनल इवेंट में जर्नलिस्ट सुप्रिया मेनन से शादी की थी। बता दें, पृथ्वीराज जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखाई देंगे।