सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: बीती रात मुंबई में फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की स्क्रीनिंग हुई। ये इवेंट अंधेरी वेस्ट में स्थित सिनेपोलिस में हुआ। यहां अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इवेंट्स होते रहते हैं। पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। स्क्रीनिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ दिखे। उनकी वाइफ मृदुला और बेटी आशी त्रिपाठी भी नजर आए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए। उन्होंने पंकज त्रिपाठी को फिल्म के लिए बधाइयां दी, और फिर साथ में फोटो क्लिक कराई। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी स्क्रीनिंग के मौके पर स्पॉट हुए। ‘मैं अटल हूं’ के डायरेक्टर रवी जाधव भी नजर आए।
फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन से होती है। बालक अटल की आंखों में हमेशा कुछ बड़ा करने की ललक दिखती है। वो इन्हीं सपनों को लेकर बड़ा होता है। जीवन की शुरुआत में ही अटल आरएसएस की शाखा से जुड़ जाते हैं। कारगिल वॉर और परमाणु परीक्षण जैसे साहसिक फैसले के पीछे की सोच भी दिखी है। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं को भी दिखाया गया है। उनके बारे में जो चीजें पब्लिक डोमेन में नहीं हैं, वो इस फिल्म में देखने को मिलेंगी।
मूवी रिव्यू, मैं अटल हूं:पंकज ने अटल जी के किरदार को जीवंत किया; डायरेक्शन में कमी; फर्स्ट हाफ बोरिंग लेकिन सेकेंड हाफ दिलचस्प
पंकज त्रिपाठी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
पंकज त्रिपाठी इस साल ‘स्त्री 2’ में भी नजर आएंगे। श्रद्धा कपूर स्टारर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल 30 अगस्त को दस्तक देगा। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ‘मेट्रो: इन दिनों’ में भी दिखेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं। ये फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।