सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान में घुस आया और जमीन पर गिरकर एमएस धोनी के पैर छूने लगा। वह धोनी के गले भी मिला।
चेन्नई से 2 फील्डर्स ने कैच छोड़े और टीम के रचिन रवींद्र रनआउट हुए। गुजरात के राशिद खान ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच पकड़ा।
CSK vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स…
- तुषार देशपांडे ने दिया शुभमन को जीवनदान
14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल को जीवनदान दिया। ओवर की तीसरी बॉल डेरिल मिचेल ने स्लोअर फेंकी, शुभमन ने सामने की ओर शॉट खेला लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ की दिशा में चली गई। यहां खड़े तुषार के हाथ में बॉल आई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके और गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। जीवनदान के वक्त शुभमन 78 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
- शुभमन ने IPL इतिहास का 100वां शतक लगाया
GT के कप्तान शुभमन गिल ने सिमरजीत सिंह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह सेंचुरी IPL इतिहास की 100वीं सेंचुरी रही। टूर्नामेंट का पहला शतक KKR के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2008 में पहले ही मैच में लगा दिया था। उन्होंने 158 रन बनाए थे। शुभमन 104 रन बनाकर आउट हुए।
- साई सुदर्शन ने छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की
गुजरात के साई सुदर्शन ने छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की, यह उनके IPL करियर का पहला ही शतक रहा। उन्होंने 17वें ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ सिक्स लगाकर शतक पूरा किया। सुदर्शन ने 51 बॉल पर 103 रन की पारी खेली।
- मोईन अली ने भी कैच छोड़ा
20वें ओवर में मोईन अली ने डेविड मिलर को जीवनदान दिया। ओवर की चौथी बॉल सिमरजीत सिंह ने गुड लेंथ पर वाइड लाइन फेंकी। मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, मोईन दौड़कर गेंद के नीचे आए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। मिलर ने 11 बॉल पर 16 रन बनाए।