सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कल्पतरु मल्टीप्लायर लिमिटेड, भोपाल, एवं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MULTI COMMODITY EXCHANGE) के सहयोग से देश की बढ़ती अर्थ व्यवस्था व विकास मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिलाओ को वित्तीय प्रबंधन के लिए आगे आना होगा इस उद्देश्य के साथ “वित्तीय प्रबंधन के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना ”(EMPOWERING WOMEN IN FINANCIAL MANAGEMENT)” विषय पर दिगंबर जैन मंदिर साकेत नगर, भोपाल के सभागृह मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक ललित अमिताभ मनयां जैन ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मालती राय, महापौर, भोपाल, भक्ति शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा “महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता – सम्मान 2024 (WOMEN ENTREPRENEURSHIP AND SELF – RELIANCE-SAMMAN 2024)” की शुरुआत की गयी।
मुख्य वक्ता: के रूप मे विजय पटेल, एम सी एक्स इंदौर द्वारा वित्तीय प्रबंधन मे महिलाओ की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर भोपाल की अपने – अपने क्षेत्र की 6 श्रेष्ठ महिला उद्यमियों आभा जैन, आर्किटेक्ट संध्या जैन, सीए शुभानी जैन, एडवोकेट रुचिका गोहिल, शिक्षाविद सुश्री मितुल जैन, उद्योगपति इशिता मोदी का सम्मान किया गया इन्होंने अपने क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान एवं सैकड़ो लोगों को रोजगार दिया हे पांच युवा महिलाओं ने युवावस्था मे ही उद्यमिता के क्षेत्र मे कदम रख आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है।श्रीमती मालती राय, ने संस्थान के प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं भक्ति शर्मा ने सभी महिलाओ से समाज के उत्थान के लिए आगे आने व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर कल्पतरु की डायरेक्टर सविता आदित्य मनयां जैन, भारतीय जैन मिलन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ललित अमिताभ मनयां जैन, महावीर इंटरनेशनल (महिला विंग) की रश्मि मनोज जैन, प्रमुख समाजसेवी हेमलता कोठारी, अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद की हीरामणि कासलीवाल, दिशा जैन, वैशाली भागवतकर, लवली चंद्रेश जैन, शोभना शैलेंद्र जैन, स्वाति यश जैन, एवं समाज की महिलाए उपस्थित थीं।