सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मदर टेरेसा की तरह सेवा भाव से समर्पित रहें, तो बहुत आगे तक जा सकते हैं- डॉ मनीषा श्रीवास्तव।
भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में महिला स्वास्थ्य– एक समग्र दृष्टिकोण” वार्षिक महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभागार में “माँ का आंचल”, सलाद मेकिंग और स्वास्थ्य वर्धक पेय बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इस अवसर पर प्रभारी निदेशक, मनीषा श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी के जीवन में माँ का बहुत महत्व है। हम सभी माँ की कोख से जन्मे हैं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर यहाँ तक पहुंचे हैं। महिला स्वास्थ्य की कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण है- स्वस्थ रहना। मदर टेरेसा ने एक माँ की तरह बड़ी ही सेवा भाव और प्यार से मरीजों की देखभाल की है। यदि उन्हीं की तरह ही सभी सेवा भाव से समर्पित रहें तो बहुत आगे तक जा सकते हैं। यूं तो बचपन में सभी ने अपनी माँ के आंचल में पनाह ली होती है। वह आंचल सिर्फ आंचल नहीं होता था वरन एक सुरक्षित आश्रय स्थल होता था, जिसके पीछे बेफिक्र हो कर छिप जाते थे। “माँ का आंचल” प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि प्रतिभागियों को अपनी माँ की पहनी हुई पोशाक को धारण करना था। स्टेज पर सभी प्रतिभागियों ने अपनी माँ के द्वारा दी गई सीख, शिक्षा और अनुभव साझा किए।
उक्त अवसर पर सलाद मेकिंग और शीतल पेय बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।