सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हेमा मालिनी हाल ही में भजन लॉन्च इवेंट के लिए इस्कॉन टेंपल पहुंची थीं। इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस एक महिला के टच से इरिटेट होकर उसका हाथ हटाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही हेमा मालिनी को उनके बर्ताव के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, हेमा मालिनी भजन के रिलीज इवेंट के लिए इस्कॉन टेंपल पहुंची थीं। इवेंट में अनुप जलोटा और नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इवेंट में हेमा, भजन गायक अनुप जलोटा के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही थीं कि तभी सफेद कपड़े पहने हुए एक महिला, हेमा मालिनी के साथ तस्वीर क्लिक करवाने आ गईं। महिला हेमा मालिनी के करीब आईं और उन्होंने कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की। इससे एक्ट्रेस चिढ़ गईं और असहज होते हुए उनका हाथ हटाने लगीं। साथ ही उन्होंने कहा- हाथ मत लगाओ।
महिला ने आगे हेमा मालिनी से दूरियां बनाईं और तस्वीरें क्लिक करवाईं, लेकिन इस दौरान भी हेमा असहज ही नजर आईं। वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार हेमा मालिनी को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, आप ऑडियंस और फैंस की वजह से स्टार बनी हैं। क्या गलत है अगर वो आपके साथ तस्वीर क्लिक करवाते हुए कंधे में हाथ रख दे। ये खुद को क्या समझते हैं।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ये लोग कभी भी जमीन से जुड़ी हुई पर्सनालिटी नहीं थे, ये बस स्क्रीन पर शो ऑफ करते हैं।
वहीं एक्ट्रेस मलिश्का, हेमा मालिनी के सपोर्ट में आगे आई हैं। उन्होंने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, लोगों को उनकी मर्जी के खिलाफ मत छुओ। अगर वो कंफर्टेबल नहीं हैं, तो नहीं हैं। ये एटीट्यूड नहीं डीसेंसी और स्पेस है। सिर्फ इसलिए कि हम किसी को स्क्रीन किसी तरह देखते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वो रियल नहीं हैं, जिन्हें एक अनजान के बिना इजाजत छूने से असहज महसूस हो।