सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कंगना रनोट ने उन लोगों को कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जो उन्हें थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल का सपोर्ट कर रहे हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो लोग उस महिला कॉन्स्टेबल को सपोर्ट कर रहे हैं, कहीं न कहीं वे रेप औ मर्डर जैसे जघन्य अपराधों का भी समर्थन करते होंगे।

कंगना ने लिखा कि जो भी व्यक्ति अपराध करता है, उसके पीछे जरूर एक सोच होती है। वो शारीरिक, आर्थिक या मनोवैज्ञानिक कोई भी सोच हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसका अपराध करना कहीं से भी सही है। अपराधी चाहे किस वजह से ही अपराध करे, उसे सजा तो मिलनी ही है।

दरअसल 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। कंगना चेक इन प्रोसेस से गुजर रही थीं, तभी उनके साथ यह हादसा हुआ। महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि वो कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए स्टेटमेंट से नाराज थी।

कंगना ने क्या लिखा, पहले पढ़िए

‘​​​​हर रेपिस्ट, हत्यारे और चोर के पास अपराध करने का शारीरिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक कारण जरूर होता है। कोई भी अपराध कभी भी बिना कारण के नहीं होता है। फिर भी अपराध करने वाले के खिलाफ कोई दया नहीं दिखाई जाती। उसे सजा जरूर होती है।

अगर कोई व्यक्ति किसी के प्राइवेट जोन में घुसकर उसे नुकसान पहुंचाए। उसका शोषण करे। बिना परमिशन उसकी बॉडी को टच करे और ऐसे व्यक्ति को आप सपोर्ट कर रहे हैं तो कहीं न कहीं आप रेप और हत्या करने वाले अपराधियों के पक्ष में खड़े हैं। आपको भी अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि कहीं आपके अंदर भी क्रिमिनल टेंडेंसी तो नहीं है। मैं सुझाव दूंगी कि योग और ध्यान में ज्यादा समय बिताइए। इतनी नफरत और जलन को साथ लेकर मत चलिए।’

शबाना आजमी ने भी कंगना का समर्थन किया

कंगना के विचारों से मतभेद रखने वाली दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी थप्पड़ कांड का विरोध किया है। उन्होंने कंगना के सपोर्ट में लिखा- कंगना को लेकर मेरे अंदर कोई प्रेम नहीं है, लेकिन थप्पड़ कांड को मैं किसी तरीके से एन्जॉय नहीं कर सकती। ये गलत हुआ है। अगर सिक्योरिटी वाले ऐसे ही कानून अपने हाथ में लेने लगे तो हम में से कोई भी सेफ नहीं है।

अब पूरा मामला समझिए

मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को गुरुवार (6 जून) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। ये घटना गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे की है। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया।

महिला कॉन्स्टेबल का उसी वक्त एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’