महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का 28 सितंबर की सुबह निधन हो गया है। परिवार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। बता दें महेश बाबू की मां इंदिरा देवी पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं।
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
कुछ महीनों से बीमार चल रहीं सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी ने 28 सितंबर को सुबह 4 बजे हैदराबाद में अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना को लेकर महेश बाबू के फैन्स भी सोशल मीडिया संवेदना जाहिर कर रहे हैं। वह स्टार को इस मुश्किल घड़ी में मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं। फैन्स के अलावा साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने भी ट्वीट कर महेश बाबू की मां की निधन को श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने तेलुगु भाषा में ट्वीट किया है, जिसका अनुवाद इस प्रकार है, ‘श्रीमती इंदिरा देवी के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी मां की आत्मा को शांति मिले। मैं सुपरस्टार कृष्णा, भाई महेश और पूर परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
फैंस ने महेश के मां को लेकर बयान वाले पुराने वीडियो किए शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए इंदिरा देवी के पार्थिव शरीर को पद्मालय स्टूडियो में रखा गया है। उनका पार्थिव शरीर 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार महाप्रस्थान में होगा। महेश बाबू के प्रशंसकों ने संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने स्टार के अपनी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक्टर के मां के साथ कई पुराने वीडियोज भी शेयर किए हैं।
मेरे लिए भगवान है मेरी मां
फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर महेश बाबू का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में महेश ने मां को लेकर इस बात का जिक्र किया है कि वे अपनी मां को भगवान मानते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वह किसी मुश्किल दौर या परेशानी से गुजर रहे होते हैं तब वह अपनी मां से मिलते हैं, उनके साथ बैठकर कॉफी पीते हैं और उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
महेश बाबू को ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ कहा जाता है
महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआज महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने राजा कुमारुडु से डेब्यू किया था, अपनी पहली फिल्म के लिए महेश बाबू को साउथ का प्रसिद्ध नंदी अवॉर्ड मिला था. महेश बाबू ने ‘मुरारी’ , ‘बॉबी’, ‘ओक्काडू’, ‘अर्जुन’ , ‘पोकिरी’, ‘बिजनेसमैन’, ‘आगदु’, ‘ब्रह्मोत्सवम’, स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के महंगे सितारों में होती है.