सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महावीर इंटरनेशनल की 125 मातृशक्ति दुबई सम्मेलन “अमुधा” में आयोजित कर जयपुर पहुंची।
संस्था के अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने बताया कि 24 को इंडिया क्लब, दुबई में “अमुधा सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डीपीएस अकादमी, यूएई के चेयरमैन दिनेश कोठारी, विशिष्ट अतिथि महानिदेशक अज़मान फ्री ज़ोन H.E इस्माइल अल नकी, कौंसल, काउंसिल, पासपोर्ट, सीजीआई, दुबई माननीय श्री सुनील कुमार, संस्थापक-निदेशक केसर कोठारी, प्रबंध निदेशक, आईओसी मध्य पूर्व, दुबई सचिन शर्मा एवं विशेष अतिथि एमजीटी समूह के अध्यक्ष अशोक पुरी और मिसेज यूएई

इंटरनेशनल 2022, मिसेज यूएई एलिगेंट 2022 और सीएमसी की संस्थापक निधि सिसोदिया की गरिममय उपस्थित रही।
अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक वीरा डॉ रश्मि सारस्वत ने अमुधा अधिवेशन को महिला सशक्तिकरण का सार्थक उदाहरण बताया और कहा कि वसुद्धेव कुटुंबकम् में विश्वास करते हुए संस्था के इस स्वर्ण जयंती सेवा वर्ष में हम महावीर इंटरनेशनल को वैश्विक मंचों पर ले कर आए हैं इससे संगठन का वैश्विक प्रचार हुआ है और सेवा और सामाजिक सद्भाव के एक साझा दृष्टिकोण के तहत समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ स्थायी, प्रभावशाली संबंध बनाए है। दुबई सम्मेलन के माध्यम से वैश्विक सम्मेलन के आगाज़ में विराओं का प्रयास सफल रहा। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने भी इस सम्मलेन में सहभागिता की। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल का बखूबी परिचय अतिर्थियों से करवाया।
संस्था की सह-निदेशक वीरा अलका दुधेड़िया ने बताया कि अमुधा सम्मेलन के माध्यम से हमने दुबई में रहने वाले उन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक सेतु का काम किया जो हमारे प्यारे भारत देश में योगदान देना चाहते हैं। संस्था की सह-निदेशक वीरा नंदिनी छलानी ने बताया कि हमने संस्था के वर्चुअल सेंटर “मिसरी” के लिए वर्चुअल सदस्य बनाने की पहल की, इस पहल से वैश्विक भागीदार हमारे साथ सेवा के लिए काम कर सकेंगें व जरूरतमंद समुदायों के विकास और सशक्तिकरण में योगदान दे सकेंगें।
संस्था के उपाध्यक्ष विनोद चौराडिया, निदेशक रवीन्द्र जैन एवं अपैक्स ऑफिस स्टाफ श्रीमान अशोक गुप्ता व ऊषा कपूर व अन्य ने जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया एवं कांफ्रेंस की सफलता के लिए बधाई दी।

#महावीरइंटरनेशनल #वीरासम्मेलन #अमुधा #दुबई