सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाकुंभ में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। एक ओर सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो दूसरी ओर संगम में नावों का जाम लग गया।
आज दोपहर 12 बजे तक 69 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 37 दिनों में 55.31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। पुलिस डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है।
अरैल घाट पर VIP जेटी में मानक (40) से ज्यादा लोग चढ़ गए हैं। ये सभी VIP कोटे से दाखिल हुए थे। पुलिस ने कुछ लोगों को उतारा। बेरिकेडिंग कर भीड़ को जेटी की ओर आने से रोका।
वहीं, महाकुंभ आ रही एक कार में आग लग गई। घटना बैरहना मुहल्ले की है। कार काफी जल गई। अभिनेत्री जूही चावला ने भी संगम में स्नान किया और कहा कि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
अरैल घाट पर मधुमक्खी का छत्ता टूट गया। इससे घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालु बचते हुए संगम से बाहर निकलते नजर आए।
पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री से पहले ही रोक रही है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
महीनेभर में 3660 MLD पानी साफ कर गंगा में छोड़ा
महाकुंभ के दौरान गंगा को निर्मल बनाए रखने के लिए प्रयागराज नगर निगम और उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जियो-ट्यूब तकनीक का उपयोग कर 23 अनटैप्ड नालों के अपशिष्ट जल को शोधित किया जा रहा है। 1 जनवरी से 4 फरवरी तक 3 हजार 660 MLD पानी साफ कर गंगा में छोड़ा गया है।
नैनी साइड नया यमुना ब्रिज चौराहा से लेकर सेंट्रल जेल से भी आगे तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। 20 से ज्यादा शटल बसें और हजारों वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं। ये इलाका अरैल घाट की तरफ जाता है, जहां आज पहले की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है।
महाकुंभ में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद और भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा- दक्षिण भारत से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सनातन धर्म में अपनी आस्था के लिए बहुत से लोग यहां आ रहे हैं। लेकिन, बहुत दुख की बात है कि विपक्ष इस पर भी राजनीति करने की कोशिश कर रहा है। सरकार ने व्यवस्थाएं अच्छी की हैं।
महाकुंभ जाने वाले रास्ते में बैरहना मुहल्ले में एक कार में आग लगी। आग पर समय रहते काबू पाया गया। कार सवार इंजन से धुआं निकलता देख बाहर निकले। कार काफी जल गई।
अरैल घाट पर VIP जेटी की तरफ बढ़ रहे VIP कोटे के लोगों को पुलिस ने बेरिकेडिंग पर ही रोकना शुरू कर दिया है, ताकि लॉन्च पैड पर ज्यादा भीड़ न बढ़े।
अरैल घाट पर VIP जेटी में मानक (40) से ज्यादा लोग चढ़ गए हैं। ये सभी VIP कोटे से दाखिल हुए थे। अब मेला के ADM विवेक चतुर्वेदी माइक से बोल रहे हैं कि 40 से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे, चाहें कितनी भी देर जेटी रोकनी पड़ जाए। जेटी (मोटरबोट) पर मानक से ज्यादा घुसने वाले VIP कोटे के लोगों को पुलिस बाहर निकाल रही है। ज्यादा भीड़ की वजह से जेटी मामूली रूप से एक तरफ झुक गई। हादसे की आशंका को देखते हुए जेटी को रवाना नहीं किया गया है। अब भीड़ को उतारा जा रहा है।
मेला ADM ने रिजर्व जेटी पर भारी भीड़ को देखते हुए कहा है कि एंट्री प्वाइंट पर अब सबको रोक दिया जाए और रिजर्व जेटी तक ही न आने दिया जाए।