सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर श्रीनिरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज पहुंचें। आचार्य महामंडलेश्वर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आत्मीय भेंट कर महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।
उन्होंने प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की। साथ ही महाकुम्भ की स्वच्छता, निर्मलता और सुदृढ़ता की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के व्यवहार, स्वच्छता कर्मियों की कुशलता, श्रद्धालुओं के लिए हुई व्यवस्थाओं पर भी अपनी बातों को रखा।

#महाकुंभ2025 #आचार्यकैलाशानंदगिरी #उत्तराखंड #सनातनधर्म #मुख्यमंत्री