सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महारत्न कंपनियों कोल इंडिया और एनटीपीसी (NTPC) ने सरकारी खजाने में हजारों करोड़ रुपए का डिविडेंड जमा किया है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर कुल 3555 करोड़ रुपए का डिविडेंड सरकारी खजाने में डाला है।

डीआईपीएएम (DIPAM) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी ने डिविडेंड के रूप में 1610 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि कोल इंडिया ने 1945 करोड़ रुपए का डिविडेंड सरकारी खजाने में डाला है। दोनों ही कंपनियां हाई डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स मानी जाती हैं, और इनके द्वारा जून तिमाही में घोषित डिविडेंड का अब भुगतान किया गया है।

सरकार के खजाने में इस महत्वपूर्ण योगदान से सरकारी वित्त को मजबूती मिलेगी और इन कंपनियों की मजबूत वित्तीय स्थिति भी दर्शाती है।