सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मणिपुर के जिरिबाम जिले में शनिवार सुबह 5 बजे उग्रवादियों ने बोरोबेकरा इलाके के एक गांव पर बम फेंकने और फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर पहुंची हैं और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
बोरोबेकरा इलाका जिरिबाम टाउन से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और यह पहाड़ी व जंगल से घिरा हुआ है। यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले 18 अक्टूबर को जिरिबाम के कालीनगर हमार वेंग इलाके में उग्रवादियों ने एक स्कूल में आग लगा दी थी।
शांति वार्ता के 4 दिन बाद फिर हिंसा 15 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में मैतेई, कुकी और नगा समुदायों के 20 विधायकों ने भाग लिया था, जहां शांति का संकल्प लिया गया था। हालांकि, इस बैठक के चार दिन बाद जिरिबाम में हिंसा भड़क उठी।
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाने की मांग मणिपुर के 19 भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को हटाने की मांग की है। विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हिंसा रोकने के लिए यह एकमात्र उपाय है।
मणिपुर में पिछले 16 महीने से हिंसा का दौर जारी है, जिसमें कई जिलों में घर, दुकानें और वाहन जलाए जा चुके हैं।