सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के मुख्य अथिति में “क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव-2024” का आयोजन रेल सौरभ अधिकारी क्लब, जबलपुर में किया गया। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू इस प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों और भोपाल एवं कोटा कारखानों की सांस्कृतिक अकादमी के नाट्य दलों के कुल 90 रंगकर्मी रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 06 नाटकों का मंचन किया गया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ रंगकर्मी सादात भारती, विवेक पाण्डेय तथा प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजी.(कोचिंग) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

'Zonal Rail Hindi Natyotsav-2024' was organized in Jabalpur in the presence of General Manager, West Central Railway.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, शोभना बंदोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नाटक साहित्य की एक महत्वपूर्ण विधा है। इसके माध्यम से कलाकार रंगकर्मी मानवीय मूल्यों, भावों तथा सामाजिक घटनाक्रमों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं। नाटक दशर्कों सहित साहित्यकारों एवं आलोकचक वृंद को भी प्रभावित करते हैं। हमारे रेलकर्मी कलाकार अपनी शासकीय एवं पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा की इस अवसर पर तीनों मंडलों एवं दोनों कारखानों की टीमों ने इस नाट्योत्सव में बड़े उत्साह से भाग लिया। मैं नाटकों के निर्देशकों एवं कलाकारों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

'Zonal Rail Hindi Natyotsav-2024' was organized in Jabalpur in the presence of General Manager, West Central Railway.
उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले नाटकों को शील्ड एवं 13 विभिन्न विधाओं में व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकार रेलकर्मियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त नाटक परकाया अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव में पश्चिम मध्य रेल का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके लिए मैं विजेता टीम को अपनी शुभकानाएं देती हूँ।

'Zonal Rail Hindi Natyotsav-2024' was organized in Jabalpur in the presence of General Manager, West Central Railway.
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक रवि शंकर सक्सेना, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अमरेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, सांस्कृतिक आकादमी प्रभात, सचिव एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष तथा महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण तथा राजभाषा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश राव, उप सचिव (गोपनीय) एवं राज रंजन श्रीवास्तव, राजभाषा अधिकारी ने किया। संतलाल मर्सकोले, राजभाषा अधिकारी ने आभार प्रदर्शन व्यक्त किया।