आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म ‘लियो’ है। इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस के एक्साइटमेंट देखते हुए मेकर्स भी इस फिल्म का मॉर्निंग शो अरेंज करना चाहते हैं।
अब मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट से फिल्म का सुबह 4 बजे शो होस्ट करने के लिए परमिशन मांगी है। इस मामले में सुनवाई आज यानी 17 अक्टूबर को होगी।
प्रोडक्शन कंपनी ने मांगी मद्रास HC से अनुमति
हालांकि, तमिलनाडु गवर्नमेंट ने थिएटर ओनर्स को एक दिन में फिल्म के 5 शो होस्ट करने की अनुमति दे दी है, पर मेकर्स इतने में खुश नहीं है। अब फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो के ऑथराइज्ड सिग्नेटरी के.रामचंद्रन ने मद्रास हाईकोर्ट से फिल्म का सुबह 4 बजे शो होस्ट करने की परमिशन मांगी है।
इस मामले की सुनवाई आज होगी। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ओपनिंग डे पर 6 शो करने की मांग की
इस पिटीशन में मेकर्स ने फैंस की इच्छा को पूरा करने का हवाला देते हुए ओपनिंग डे पर 6 शो और 20 से 24 अक्टूबर तक 5 शो करने की अनुमति मांगी है। मेकर्स ने इसमें केरल और कर्नाटक राज्यों का उदाहरण भी दिया है, जहां अर्ली मॉर्निंग शो ऑर्गनाइज होते हैं।
पोंगल 2023 में हुई थी एक फैन की मौत
तमिलनाडु के कई थिएटर्स में अभी भी फिल्म के ओपनिंग डे पर मॉर्निंग शो होस्ट नहीं किए जाते। पोंगल 2023 पर विजय की फिल्म वरिसु और सुपरस्टार अजित की फिल्म थुनिवु की रिलीज के दौरान एक फैन की मौत के बाद से तमिलनाडु सरकार ने राज्य में सुबह के शो पर प्रतिबंध लगा दिया था।
विजय स्टारर फिल्म लियो में संजय दत्त, तृषा, गौतम मेनन और अर्जुन भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।