सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :पंचायती राज के मामले में कर्नाटक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (दिल्ली) द्वारा तैयार किए गए पंचायत डिवोल्यूशन इंडेक्स-2024 में कर्नाटक की ग्राम पंचायतें पहले पायदान पर हैं। दूसरे पर केरल और तीसरे पर तमिलनाडु है। यानी पहले तीन पायदान पर दक्षिण भारत के राज्य हैं।
2024 के इंडेक्स में राजस्थान 7वें नंबर पर पहुंच गया, जो 2016 में मप्र से नीचे 10वें नंबर पर था। वहीं, मध्य प्रदेश इस बार 12वें पर लुढ़क गया, जो 2016 के इंडेक्स में नौवें नंबर पर था। आंध्र 11वें पर है।
किस आधार पर राज्यों को रैकिंग दी गई ग्राम पंचायतों का खाका (फ्रेमवर्क), कामकाज, वित्त व्यवस्था, पदाधिकारी, क्षमता निर्माण और जवाबदेही जैसे मानकों के आधार पर राज्यों की रैंकिंग दी गई। 13 राज्यों को 50 से अधिक अंक मिले जबकि राष्ट्रीय औसत 43.9 अंक रहा, जो पिछले इंडेक्स की तुलना में 10 अंक ज्यादा है। 14 राज्यों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
यह इंडेक्स इसलिए बनाया गया है, ताकि पता चल सके कि राज्य सरकारें ग्राम पंचायतों को कितनी शक्तियां और संसाधन दे रहे हैं। इंडेक्स के पहले तीन पायदानों पर दक्षिण भारतीय राज्य हैं।
भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा: 3 पायदान गिरकर 96वीं रैंक पर पहुंचा, 180 देशों की लिस्ट में चीन 76
#मध्यप्रदेश #ग्रामपंचायत #गांवकीसरकार #शासनरिपोर्ट #पंचायतराज #ग्रामीणविकास