सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में अब सिकल सेल बीमारी की जांच से लेकर पूरा उपचार हो सकेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बीएमएचआरसी को सिकल सेल एनीमिया सक्षमता केंद्र (Centre of competency for Sickle cell Anaemia) का दर्जा दिया है। इस तरह का यह मध्यप्रदेश का पहला संस्थान है।
सक्षमता केंद्र की प्रभारी व बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 27 जून 2023 को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरूआत की थी। इस मिशन के तहत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बीएमएचआरसी में सिकल सेल एनीमिया सक्षमता केंद्र बनाने का फैसला किया। यह हमारे लिए काफी खुशी और गर्व की बात है कि केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बीएमएचआरसी को चुना।
उन्होंने बताया कि सिकल सेल के मरीजों के लिए यह सक्षमता केंद्र निशुल्क होगा। केंद्र में सिकल सेल की स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। इसके लिए अस्पताल में सभी आवश्यक मशीनें आ गई हैं। जल्द ही सिकल सेल के मरीजों के लिए अलग ओपीडी होगी, जहां ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। मरीजों एवं परिवारजनों के उपचार के लिए क्लिनिकल हेमेटोलॉजिस्ट व बाल्य रोग विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। मरीजों की काउंसलिंग की जाएगी। दर्द से जूझ रहे सिकल सेल के मरीजों का पैन क्लिनिक में उपचार होगा। हाथ—पैरों में जकड़न की समस्या से ग्रस्त मरीजों को फिजियोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाएगा। इसके लिए अलग 6 बिस्तरों का सिकल सेल वॉर्ड तैयार किया गया है। मरीजों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि सिकल सेल बीमारी के लिए मप्र के 12 जिलों के लिए बीएमचआरसी रेफरल सेंटर की तरह काम करेगा। इन जिलों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल मरीजों को जांच व उपचार के लिए बीएमएचआरसी भेजेंगे।
टेलिमेडिसिन सेंटर शुरू होगा : सिकल सेल एनीमिया सक्षमता केंद्र में जल्द ही एक टेलिमेडिसिन सेंटर भी शुरू किया जाएगा। इसके तहत एक फोन नंबर जारी किया जाएगा। सिकल सेल से प्रभावित कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर फोन करके बीमारी के बारे में सलाह ले सकता है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पतालों के डॉक्टर भी मरीजों के उपचार के बारे में टेलिमेडिसिन सेंटर में फोन करके सलाह ले सकते हैं ।
केंद्र के प्रबंधन की बारीकियां सीखने 17 राज्यों की टीम ने किया दौरा
राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण के लिए भोपाल आए 17 राज्यों के नोडल अधिकारियों ने बीएमएचआरसी के सिकल सेल एनीमिया सक्षमता केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने सक्षमता केंद्र का अवलोकन किया तथा इसके प्रबंधन से संबंधित बारीकियों को जाना। प्रतिनिधिमंडल ने मॉलिक्यूलर लैब एवं अनुवांशिक लैब, सिकल सेल वार्ड, फिजियोथैरेपी विभाग व अन्य स्थानों का दौरा भी किया और बीएमएचआरसी द्वारा सिकल सेल के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
प्रतिनिनिधमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त निदेशक सौरभ जैन, स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आराधना पटनायक, स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक हर्ष मांगला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मप्र की एमडी प्रियंका दास, एनएचएम उत्तर प्रदेश की एमडी पिंकी जोवेल, एनएचएम केरल के एमडी विनय गोयल, एनएचएम राजस्थान की एमडी भारती दीक्षित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#सिकलसेल, #स्वास्थ्य, #बीएमएचआरसी, #मध्यप्रदेश