आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / ग्वालियर:- मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन नेतृत्व में   मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के ग्वालियर  प्रवास पर ने पर केश शिल्पी सेन समाज का एक ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधि मंडल मिला ग्वालियर में लगभग तीन साल से संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा के अनावरणवकी बात कही इस पर श्री कमलनाथ ने दक्षिणी के विधायक प्रवीण पाठक को बोला की न महापौर से बात कर के करऐ एवं केश शिल्पी सेन समाज की दस सूत्री केश शिल्पी सेन समाज के उत्थान,विकास के कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल करने के लिए मांग पत्र सौपा इस में (1)सेन समाज के केश शिल्पीयों के लिए विशेष कुशल श्रमिक दर्जा दिया जावे (2)सेन समाज के केश शिल्पी जो शहरी क्षेत्रों में फुट पाथ एंव खुले आसमान के नीचे सेलुन का कार्य करते है उनको भूमि और गुमठी उपलब्ध कराई जावे,जिससे की वह सम्मान से अपना जीवन यापन कर सकें (3)मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल को मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी वित्त एवं विकास निगम में परिवर्तित किया जावे जिससे की सेन समाज को सही दंग से लाभ प्राप्त हो सकें (4)सेन समाज के लिए प्रत्येक जिले में सेन भवन एवं सेन समाज के छात्रावाल के लिए शासन भूमि आवंटित करे एवं उनके निर्माण के लिए राशि आवंटित करे जिससे की सेन समाज के ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाऐं पढाई कर सकें (5)सेन समाज के केश शिल्पी जो सेलुन का कार्य करते है उनको सरकार की और से बीमें कराये जावे (6)सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए जो विधानसभा में जो अशासकीय प्रस्ताव पारित हुआ था,उसको केन्द्र की सरकार के पास सकारात्मक करके भेजा जावे,जिससे सेन समाज अनुसूचित जाति में शामिल हो सकें(7)सेन समाज केश शिल्पीयों के परिवारों के पास रहने के लिए ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में स्वयं के मकान भी नही है,उनको शासकीय भूमि पर पट्टे प्रदान किये जावे (8)सेन समाज के देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म स्थली पर बांधवगढ में सेन जी महाराज का स्मारक शीघ्र निर्माण करवाया जावे (9)सेन समाज की बालिकाओं को नसॅ टेनिंग में आरक्षण प्रदान किया जावे क्योकि सेन समाज की महिलाएें अनादिकाल से प्रसव कराती आरही है ,यह सेन समाज का पैतृक कार्य है(10) सेन समाज केश शिल्पीयों के सेलुन व्यवसास को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बढते मार-पीट की घटनाऐं एवं जाति सूचक शब्दों से कठोर अपमान व अत्याचार पर कठोर कानून (अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गैर जमानती कानून )की श्रेणी में रखा जावे यह मागों को आपने आगामी विधानसभा 2023 चुनाव के वचन पत्र में शामिल करने की बात कही इस अफसर पर

ग्वालियर संभाग प्रतिनिधि मंडल

वरिष्ठ समाज सेवी राम बाबू श्रीवास,सुरेंद्र श्रीवास,श्याम सुंदर श्रीवास,जमना सेन,शिवपुरी से ललित श्रीवास पार्षद,दिलीप सेन,मुरेना से मंशाराम श्रीवास,पवन श्रीवास,दतिया से राजवीर साविता,अंकित सेन ,गुना से बंटी सेन,दिपक सेन,श्योपुर से आशीष सेन,सत्य नारायण सेन,भिण्ड से रघुवीर श्रीवास,आदिराम श्रीवास,अशोकनगर से मुकेश सेन सहित अनेक समाज के वरिष्ठजन शामिल थे