सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश के पत्रकारों का दल लखनऊ-अयोध्या के दौरे पर भोपाल से रवाना होकर लखनऊ पहुंचा। लखनऊ हवाई अड्डा पर पीआईबी लखनऊ के अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा मीडिया दल का स्वागत किया गया। पहले दिन पत्रकार दल लखनऊ के प्रसिद्ध चिकनकारी कला से रूबरू हुआ। हथकरघा उद्योग की बारीकियों को समझा और बुनकरों से मुलाकात की।
प्रेस टूर के दूसरे दिन मंगलवार को पत्रकार दल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से सौजन्य भेंट करेगा। मीडिया दल रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) का भ्रमण करेगा। साथ ही पत्रकार दल लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक से भी मिलेगा और मेट्रो के परिचालन के बारे में जानकारी हासिल करेगा। मेट्रो में उपयोग में लाई जानेवाली तकनीक को भी समझेगा।
बुधवार को अपने दौरे के तीसरे दिन पत्रकार दल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का दौरा करेगा। इसके पश्चात पत्रकार दल अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा।

#पत्रकारिता #प्रेसटूर #पीआईबी #उत्तरप्रदेश #मध्यप्रदेश