मुंबई। लॉक अप रियलिटी शो में हर दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने को मिल ही जाता है। पिछले दिनों जब लॉकअप के अंदर एक न्यूज दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि कैसे कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन की डिमांड की जा रही है। पायल रोहतगी ने जीशान खान के खिलाफ इस्लामोफोबिक कॉमेंट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर घर में काफी हंगामा हुआ था और पायल रोहतगी की कंगना रनौत ने जमकर क्लास भी लगाई थी। अब लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में पायल रोहतगी ने जीशान खान से माफी मांगी।

 

पायल रोहतगी ने कहा कि वो उनके धर्म से नफरत नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, आई एम सॉरी अगर कोई बात तुम्हें बुरी लगी। मैं उकसावे में आ गई। मैं अजमा फलाह को पसंद करती हूं, लेकिन वो कुछ गलत करेगी तो मैं उसे जरुर रोकने की कोशिश करूंगी। कल मुझे बुरा लगा कि तुमने मुझे बिंबो कहा। तुम मुझे सहमत और असहमत हो सकते हो, लेकिन मैं कभी तुम्हारे धर्म के खिलाफ नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं जिस फ्लैट में रहती हूं, उसके आसपास के 90 फीसदी लोग मुस्लिम हैं। ऐसा शो किया जाता है कि मैं एक खास धर्म से नफरत करती हूं, लेकिन मुझे उस धर्म से कोई नफरत नहीं है।

 

’ जीशान ने पायल रोहतगी को कहा, ‘तुमने कुछ बातें कही जो मुझे सही नहीं लगी, मैं तो जानता भी नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रही हो।’ वहीं, पायल ने कहा, ‘1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बना। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। हम एक थे। हमें एक दूसरे से नफरत नहीं करनी चाहिए।’ बाद में पायल मुनव्वर फारूकी के पास गई और उनसे कहा कि वो अपने फैंस से मुद्दे को बड़ा बनाने को ना कहें। पायल ने कहा, ‘प्लीज अपने फैंस से कहो कि इसे जाने दो, मुझे माफ कर दें। प्लीज इस बात का ध्यान रखें कि मैं किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हूं। प्लीज ये कैमरे के सामने कह दो।’