आआईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री माननीय श्री कमल पटेल जी द्वारा मासिक पत्रिका मंडी और खलियान द्वारा प्रकाशित वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया। साथ ही मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती जी वी रश्मि द्वारा भी उक्त कैलेंडर का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के संपादक श्री बी एस खान मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री डी के नागेंद्र, चंद्रशेखर वशिष्ठ ,दिनेश द्विवेदी, चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे, सहायक संचालक श्री अरविंद परिहार, जनसंपर्क अधिकारी श्री योगेश नागले के साथ-साथ श्री अमजद खान ,श्री इदरीश खान उपस्थित रहे विगत 20 वर्षों से प्रकाशित हो रही पत्रिका मंडी और खलियान में कृषक हितेषी लेख प्रकाशन करने पर संपादक श्री बी एस खान को कृषि मंत्री तथा प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड द्वारा शुभकामनाएं दी गई