नई दिल्ली । दवा निनिर्माता कंपनी ल्यूपिन ने कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा पांच गुना बढ़कर 542.46 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के अप्रैल-जून 2021 तिमाही में लाभ में यह उछाल एमईके इन्हिबिटर कंपाउंड कार्यक्रम संबंधी सहयोग के लिए बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बोहरिंगर इंगेलहेम से हासिल हुई मजबूत बिक्री और आय की वजह से आयी। गौरतलब है कि ल्यूपिन ने कैंसर के इलाज की खातिर एमईके कार्यक्रम के लिए बोहरिंगर इंगेलहेम के साथ सहयोग किया है। ल्यूपिन ने मंगलवार देर रात दी गई एक नियमाकीय सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 106.90 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। इस तिमाही में कंपनी का परिचालन से हासिल होने वाला एकीकृत राजस्व 4,237.39 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,468.63 करोड़ रुपए था।