सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सीजन का दूसरा मुकाबला होगा, जिसमें लखनऊ ने पिछला मैच 5 विकेट से जीता था।
लखनऊ की उम्मीदें इस मैच के नतीजे पर टिकी हैं। अगर लखनऊ जीत जाती है तो प्लेऑफ की राह बनी रहेगी, लेकिन हारने की स्थिति में लखनऊ पूरी तरह से बाहर हो जाएगा। लखनऊ ने अब तक 11 मैचों में 10 अंक बनाए हैं और उनके तीन मैच बाकी हैं। वहीं, प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद के भी 11 मैचों में केवल 3 जीत हैं और 6 अंक हैं।
हैदराबाद और लखनऊ के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें लखनऊ ने 4 बार जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में भी पिछला मैच लखनऊ ने 5 विकेट से जीता था।
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, शार्दूल ठाकुर टीम के टॉप विकेट टेकर हैं जिनके नाम 12 विकेट हैं।
हैदराबाद की बल्लेबाजी अभी तक निराशाजनक रही है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अभिषेक शर्मा टीम के टॉप स्कोरर हैं।
पिच रिपोर्ट के अनुसार, इकाना की पिच पर स्पिनरों का दबदबा रहता है और यहां पहले बैटिंग या चेजिंग दोनों की जीत हो चुकी है।
लखनऊ में मौसम भी तेज धूप और गर्म रहेगा, जिससे खिलाड़ियों की थकान बढ़ सकती है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी नजरें होंगी, जो मैच से कुछ घंटे पहले घोषित की जाएगी।
यह मुकाबला लखनऊ के लिए बेहद अहम है क्योंकि यहां से उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें तय होंगी।
#एलएसजी #एसआरएच #आईपीएल2025 #लखनऊसुपरजायंट्स #सनराइजर्सहैदराबाद #प्लेऑफ #क्रिकेटमैच #इकानास्टेडियम #शार्दूलठाकुर #निकोलसपूरन