सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद सदस्य नवनीत कौर राणा का जाति प्रमाण पत्र रद्द नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने नवनीत राणा की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उनके जाति प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने यह फैसला दिया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 8 जून 2021 को कहा था कि नवनीत ने मोची जाति का प्रमाण पत्र फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से हासिल किया था। हाईकोर्ट ने उन पर 2 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया था। ताजा सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच कमेटी ने पाया कि राणा का सर्टिफिकेट वास्तविक दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राणा भाजपा के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ सकेंगी। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। वे अभी उसी सीट से निर्दलीय सांसद हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर सकते हैं। उनके कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है।
उन्होंने खुद भी बीते दिनों राजनीति में उतरने की बात कही थी। कांग्रेस बलकौर सिंह को बठिंडा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
हेमा मालिनी के अपमान पर अपर्णा नाराज, सुरजेवाला को दुर्योधन कहा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी के जवाब में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “महिलाओं के अपमान की कांग्रेस नेताओं की पुरानी आदत है। ऐसे बयान कांग्रेस नेताओं की सोच बताते हैं। उनके कई नेता विवादों में रहे हैं। महिला का अपमान करने वाला दुर्याेधन भी नहीं बचा।”
पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया
बिहार में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन किया है।
पप्पू के नामांकन पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साफ कह दिया है कि पार्टी से बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है।
दरअसल महागठबंधन में पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में गई है। यहां से बीमा भारती पहले से ही नामांकन किया है।