भोपाल/शिवपुरी। शिवपुरी जिले में ईओडब्ल्यू ने खनियाधाना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहारी कला के रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी को मनरेगा के कार्यों के मस्टर भरने के एवज में महिला सरपंच के देवर बृजपाल लोधी से तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू को महिला सरपंच के परिवार ने लिखित शिकायत करते हुए बताया रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी द्वारा ग्राम पंचायत के खरंजा, पंचायत भवन निर्माण, वृक्षारोपण, गौशाला की रोड निर्माण तथा गौशाला निर्माण के मनरेगा से प्रचलित कार्यों के भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 4 लाख तीस हजार रुपये देने की मांग की जा रही थी।

बाद में बातचीत होने पर रोजगार सहायक तीन लाख पर तैयार हो गया, ओर पहली किस्त के रुप मे महिला सरंपच के देवर ने बृजपाल लोधी ने 10 हजार रुपए की पहली किस्त रविवार को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी को दे दी। शिकायत मिलने पर ईओडब्लू टीम ने शुरुआती जॉच मे रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर आरोपी को दबोचने के लिये योजना तैयार की।

ओर दूसरी किस्त सोमवार दोपहर के समय ग्राम पंचायत भवन में दिये जाने की बात तय हुई थी। प्लानिंग के मुताबिक महिला सरपंच अभिलाषा के देवर ब्रजपाल से जैसे ही रिश्वत की 30 हजार की दूसरी किस्त रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी ने अपने कब्जे मे ली तभी वहॉ पहले से जाल बिछाकर बैठी ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।