भोपाल । मध्यप्रेदश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास लोकायुक्त ने राजस्व विभाग के आरआई को घर से ट्रैप किया है। टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पंकज जैन ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उनकी जमीन के सीमांकन की एवज में आरआई मणिराम गौड उनसे 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। लोकायुक्त सागर में लिखित शिकायत की गई। आज लोकायुक्त की एक टीम ने अधिकारी को ट्रेप किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बने मणिराम को उनके निवास से पीडि़त पैसे देने गया। जब अधिकारी 5 हजार रुपय़े रिश्वत ले रहा था, तो लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।