सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा निर्वाचन – 2024 अंतर्गत मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक भोपाल शहर के 07 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रातः 09:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लगभग 80 मास्टर ट्रेनर सैद्धांतिक एवं ई.व्ही.एम. नियुक्त किये गये है।
लोकसभा निर्वाचन – 2024 सुचारू रूप सम्पन्न कराये जाने के लिए द्वितीय प्रशिक्षण में मतदान दल के सभी सदस्य पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, रवीन्द्र भवन पुराना सभाग्रह, संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) गोविंदपुरा भोपाल, सभागार राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर-भोपाल एवं समन्वय भवन (अपेक्स बैंक), टी.टी नगर भोपाल केन्द्रों में आयोजित हैं।
सहायक नोडल अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण की प्रथम उपस्थिति प्रातः 09:00 बजे से 09:30 बजे तक,ई.डी.सी. संबंधित कार्यवाही प्रातः 09:30 बजे से 10:00 बजे तक, सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक, ब्रेक दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 01:15 तक, 50-50 के बैच ई.व्ही.एम./VVPAT का प्रशिक्षण दोपहर 01:15 से सायं 03:00 बजे तक, परीक्षा सायं 03:00 से 03:30 तक, ई.डी.सी. का शेष कार्य सायं 03:30 से 04:00 तक द्वितीय उपस्थिति सायं 04:00 बजे से होगा।
सहायक नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 07 प्रशिक्षण केन्द्रों पर कुल आवंटित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03- 1676 में से 1649 उपस्थित रहे, 27 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित रहे एवं 14 अतिरिक्त कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण पश्चात सायं 03:00 बजे से परीक्षा आयोजित की गई परीक्षा में अनुर्तीण अधिकारी, कर्मचारियों को पुनः परीक्षा देनी होगी एवं अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अनुपस्थित कर्मचारी आगामी दिवसों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे।