सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संस्कार भारती कार्यालय भोपाल मै की गई नाट्य संगोष्ठी जिसका विषय था भारतवर्ष की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की भूमिका , कार्यक्रम का संयोजन किया गया संस्कार भारती भोपाल मध्यभारत प्रांत की विधा CYGB क्रिएटिव युवा ग्लोरियस भारत के द्वारा, जिसके संयोजक थे विधा संयोजक हिम्मत गोस्वामी एवं निखिल खत्री ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी प्रसिद्ध उपन्यासकार नाटककार, लेखिका, रंजना चितले जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ रंगकर्मी श्री संजय मेहताने, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया उसके बाद अतिथियों का शाल और श्रीफल के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया, तत्पश्चात रंजना चितले ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के ऊपर किए गए शोध के ऊपर वक्तव्य दिया तथा संजय मेहता ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला। CYGB मध्यभारत के विधा संजोयक निखिल खत्री ने देवी अहिल्याबाई होलकर पर लाइव पोट्रेट बनाया , अतिथियों का स्वागत संस्कार भारती की अध्यक्षा अरुणा शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश गलगले द्वारा किया गया।मंच संचालन दीपिका पुरोहित ने किया,देवी अहिल्याबाई होलकर का समाज के प्रति कैसा दृष्टिकोण था उनकी लोक मैं क्या भूमिका थी , इन्ही सब दृष्टिकोण को लेकर वरिष्ठ रंगकर्मी संजय मेहता ने भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मै उपस्थित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक निरंजन पंडा,संस्कार भारती सहमहामंत्री शेखर कराडकर ने संस्कार भारती ध्येय गीत प्रस्तुत किया,लोककला विधा प्रमुख महिमा पांडे, प्रेम अष्ठाना, शिव कटारिया , एवं रामचंद्र सिंह एवं दर्शक गण उपस्थित रहे ।सभी जनों का आभार आदरणीय अरुणा शर्मा द्वारा किया गया।