सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जन समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर “लोक कल्याण शिविर” 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित जाएंगे जिसमें विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ दिये जाने में आने वाली समस्याएं एवं जनशिकायतों का आयोजन स्थल पर निराकरण किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, भोपाल श्री ऋतुराज सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 18 अक्टूबर को आयोजित लोक कल्याण शिविर में स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ कनिष्ठ अधिकारी को उपस्थिति के लिए निर्देशित कर शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायते, प्रकरण को पंजीबद्ध कर निराकरण सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
लोक कल्याण शिविर” का आयोजन वार्ड क्र. 47 एवं वार्ड क्र. 55 ग्राम पंचायत, आदमपुर छावनी, ज.पं. फंदा, ग्राम पंचायत, दिल्लौद, ज.पं. बैरसिया एवं वार्ड क्र. 37 एवं वार्ड क्र. 01एवं 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत, महाबडिया, ज.पं. फंदा ग्राम पंचायत, नजीराबाद, ज.पं. बैरसिया में प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक “लोक कल्याण शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।

#लोककल्याण #शिविर #सरकारीयोजनाएं #स्वास्थ्य #शिक्षा #रोजगार