सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित गर्ल्स अंडर 17 सीबीएसई प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन शाह सतनाम स्कूल राजस्थान और साई दशमेश स्कूल उत्तराखंड के बीच खेला मुकाबला हुआ, जिसमें शाह सतनाम स्कूल राजस्थान ने साइ दशमेश स्कूल को 7/0 से हराया।
उसी दिन दूसरा मुकाबला इनफोकस इंडियन स्कूल वेस्ट बंगाल और सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर (भोपाल) के बीच खेला गया, जिसमें इनफोकस स्कूल ने सागर पब्लिक स्कूल को 6-0 से हराया। उड़े दिन का तीसरा मुकाबला मेजबान एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल और सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर के बीच खेला गया। इस मैच में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर ने एलएनसिटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल को 2/1 से मात दी। दिन का चौथा मैच कार्मेल कांवेंट, भोपाल और पाथसीकर स्कूल अमृतसर के बीच खेला गया, जिसमें पाठसीकर स्कूल अमृतसर ने कार्मेल कांवेंट स्कूलों को 1-0 से हराया।
अगला मुकाबला सागर पब्लिक स्कूल, गांधी नगर (भोपाल) और लिटिल एंजल, ग्वालियर के बीच खेला गया, जिसमें सागर पब्लिक स्कूल ने लिटिल एंजल ग्वालियर को 4/0 से हराया। दिन का अगला मैच विंध्याचल एकेडमी एवं पीपुल्स पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें विंध्याचल अकादमी ने पीपुल्स पब्लिक स्कूल को 3/0 से हराया।