सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे एलएनसीटी एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल में एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में खेली जा रही चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन पुरुष वर्ग ट्रिपल मुकाबले मे एलएनसीटी विश्वविद्यालय के हर्षित जैन, प्रथम पिपलोदिया, शशांक शुक्ला, तरुण घावरी, ध्रुव खन्ना ने फाइनल मुकाबले में जेजेटीयू यूनिवर्सिटी को 15/8,15/6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता इस वर्ग का कांस्य पदक यूनिवर्सिटी आफ केलीकट ने अर्जित किया।
महिला वर्ग ट्रिपल मुकाबले में एमजीकेवीपी ने स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी आफ केलीकट ने रजत पदक तथा संदीप यूनिवर्सिटी नासिक ने कांस्य पदक अर्जित किया।
मिक्स डबल्स मुकाबले में मुकाबले में जेजेटीयू ने स्वर्ण पदक, यूनिवर्सिटी आफ केलीकट ने रजत पदक, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ने कांस्य पदक अर्जित किया प्रतियोगिता के डायरेक्टर ईश्वर सिंह आर्य टेक्निकल डायरेक्टर मृत्युंजय शर्मा एवं ईश्वर पंघाल हैं स्पर्धा सहसचिव महेश सोधिया ने बताया कि कल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी मोमेंटो के अतिरिक्त लकी ड्रॉ एवं गिफ्ट दिए जाएंगे |

#एलएनसीटीविश्वविद्यालय #ड्रॉपरोबॉल #खेलखबर #इंटरयूनिवर्सिटी #गोल्डमेडल #खेलसमाचार