सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी ग्रुप द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में आयोजित चार दिवसीय 8th इंजीनियर्स ओलंपिक 2025 के अंतिम दिन कबड्डी, बास्केटबॉल, क्रिकेट, आर्म रेसलिंग, के फाइनल रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें कबड्डी पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने प्रेस्टीज को 21-16 से हराकर खिताब हासिल किया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सिस्टेक ने एलएनसीटी 20-18 से हराकर खिताब हासिल किया।
बास्केटबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एसआईआरटी को 58-57 से हराकर खिताब हासिल किया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट थॉमस स्कूल ने एसटीएस स्कूल को 43-17 से हराकर खिताब हासिल किया।
क्रिकेट पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी यूनाइटेड ने रियांश इलेवन को 9 विकेट से हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया। रियांश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 52 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एलएनसीटी यूनाइटेड ने अमन 26 अनिवेश के 20 रनो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 5.2 ओवरो में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। एलएनसीटी यूनाइटेड के आजम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में चार विकेट हासिल किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आर्म रैसलिंग पुरुष वर्ग
अंडर – 60 वेट कैटेगरी
विजेता : हिमांशु घुसर, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
उपविजेता : हर्ष नाहर, संजय मेमोरियल एच.एस.स्कूल
अंडर – 70 वेट कैटेगरी
विजेता : सौरभ जयसवाल, टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल
उपविजेता : आर्यन राज, ओरिएंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी
अंडर – 80 वेट कैटेगरी
विजेता : सौरभ जयसवाल, टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल
उपविजेता : प्रशांत कुमार पांडे, एलएनसीटीयू
अंडर – 90 वेट कैटेगरी :
विजेता : हमजा रायसेन (सैम खान), डॉ राधा कृष्ण मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल
उपविजेता : ऋषभ तिवारी, एलएनसीटी
ओपन वेट कैटेगरी
विजेता : ताहा खान, एबीएम.एच.एस स्कूल
उपविजेता : शिव ठाकुर, गांधी जनसंपर्क महाविद्यालय
चैंपियंस का चैंपियन
विजेता : ताहा खान, एबीएम.एच.एस स्कूल
#एलएनसीटीओलंपिक #कबड्डी #वॉलीबाल #खेलकूद #महाविद्यालयखेल #खेलप्रतियोगिता #विद्यार्थीजीवन #भोपालखेल