सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के रायसेन रोड स्थित कैंपस में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक अनुपम चौकसे (अध्यक्ष, ड्रॉप रोबॉल संघ मध्यप्रदेश) उपस्थित रहे। उनके साथ ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक ईश्वर सिंह आर्य, मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन, टेक्निकल डायरेक्टर मृत्युंजय शर्मा एवं निदेशक ईश्वर सिंह पंघाल, नागेंद्र शर्मा एवं लक्ष्मण राठौर भी मंच पर मौजूद रहे।
09 अप्रैल 2025 तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की 36 प्रमुख विश्वविद्यालयों के 400 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन खेल भावना, शारीरिक सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख विश्वविद्यालयों में आरजीपीवी भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, कलिंगा यूनिवर्सिटी, संदीप यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट, सनराइज यूनिवर्सिटी, जेजेटीयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संगम यूनिवर्सिटी, और कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल शामिल हैं।
पहले दिन दूधिया रोशनी में खेले गए पुरुष सिंगल वर्ग के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। जेजेटीयू ने आरजीपीवी भोपाल को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। एलएनसीटी ने एमजीकेवीपी को 2-0 से, श्रीधर विश्वविद्यालय ने एसकेडीयू को 2-0 से, जबकि आईएमटी ने सीवीवी केरल को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खेल की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा वर्ग को नई ऊर्जा मिलती है। निदेशक अनुपम चौकसे ने कहा कि ड्रॉप रोबॉल जैसे नवाचारपूर्ण खेल का मंच विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा की गई इस भव्य प्रतियोगिता की मेजबानी खेलों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में महिला वर्ग के मुकाबले और सेमीफाइनल-फाइनल मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

#एलएनसीटी #ड्रॉप_रोबॉल #खेल_प्रतियोगिता #अंतर_विश्वविद्यालय #भोपाल_खेल