सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे एलएनसीटी एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल में एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मेजबान एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने 2 स्वर्ण पदको के साथ पुरुष वर्ग में ओवरऑल प्रथम स्थान, 1 स्वर्ण पदक एवं 01 रजत पदक के साथ जेजेटीयु राजस्थान द्वितीय स्थान पर एवं 01 स्वर्ण पदक के साथ संगम यूनिवर्सिटी राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में एमजीकेवीपी 2 स्वर्ण पदको के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान, आरजीपीवी 2 स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक के साथ द्वितीय स्थान पर एवं 01 रजत 01 कांस्य पदक के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालीकट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर के निदेशक एनके थापक कुलगुरु एलएनसीटी विश्वविद्यालय ,ईश्वर सिंह आर्य संस्थापक ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, मृत्युंजय शर्मा टेक्निकल डायरेक्टर, निदेशक नागेंद्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह, के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मैच में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले ऑफिशल्स, एवं सभी विश्वविद्यालय से आए कोच मैनेजर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं कई खिलाड़ियों को लकी ड्रॉ में उपहार देकर सम्मानित किया |