सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड एलएनसीटी द्वारा आयोजित एलएनसीटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2.0 चार दिवसीय डे & नाइट आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।
इस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में 16 से अधिक विभिन्न कैटेगरी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के धार, सीहोर, भोपाल, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, बैतूल के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ राजेश त्रिपाठी प्राचार्य वीएनएस द्वारा डा रमेश शुक्ला डिप्टी रजिस्ट्रार,आकाश दुबे आईटी हेड एवं पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप में उपस्थित सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को इंडिविजुअल ट्रॉफी टी-शर्ट एवं प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बैडमिंटन रैकेट, किट बैग, शूज देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के 66 विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह खिलाड़ी रहे विजेता
बालक अंडर – 9 में
विजेता : सोहम सिंह बिंद्रा, उपविजेता : निवान परपानी
बालिका अंडर – 9 में
विजेता: प्रतिष्ठा चतुर्वेदी, उपविजेता : तनिष्का
बालक अंडर -11 में
विजेता : प्रेरक पुलीवाल, उपविजेता : अभिनव आर्य
बालिका अंडर – 11 में
विजेता: आराध्या पवार, उपविजेता : प्रतिष्ठा चतुर्वेदी
बालक अंडर -13 में
विजेता : दिग्विजय सिंह नरवालिया, उपविजेता : शौर्यादित्य मिश्रा
बालिका अंडर – 13 में
विजेता: आरना सिंह भदोरिया, उपविजेता : स्वरा वैद्य
बालक अंडर -15 में
विजेता : ओम सोनी, उपविजेता : प्रबुद्ध भीमते
बालक डबल्स अंडर -15 में
विजेता : देव सक्सेना, रुद्र खरे, उपविजेता अनुज तिवारी, पार्थ तिवारी
बालिका अंडर – 15 में
विजेता: कृषा सुराना, उपविजेता : आद्या तिवारी
बालक सिंगल अंडर -17 में
विजेता : ईशान पंत , उपविजेता धीरेंद्र कुशवाहा
बालक सिंगल अंडर -19 में
विजेता : ईशान पंत , उपविजेता ओम सोनी
बालक डबल्स अंडर -19 में
विजेता : भोले राम रजक, धीरेंद्र कुशवाहा, उपविजेता अग्रिम राठौर, धैर्य पटेल
पुरुष सिंगल में
विजेता : करण यादव , उपविजेता : अश्विन
पुरुष डबल्स में
विजेता : चिराग खान, करण यादव, उपविजेता : संस्कार जैन, अमरेंद्र प्रताप सिंह
महिला सिंगल में
विजेता : सोनिया पाल , उपविजेता : मुस्कान कौशल
सीनियर मिक्स डबल्स मुकाबले में
विजेता : विराट थापा, आदिति यादव, उपविजेता : सोनिया पाल, तनवंत सिंह
पुरुष सिंगल अंडर – 35 में
विजेता : टीशेवग, उपविजेता : संदीप यादव
पुरुष डबल्स अंडर – 35 में
विजेता : विजेंद्र निकुंब, हबीब हुसैन, उपविजेता : त्शेवांग, रजनीश
महिला सिंगल अंडर – 35 में
विजेता : रितिका रेनबो पवार, उपविजेता : मेघना
मिक्स् डबल्स अंडर – 35 में
विजेता : रितिका रेनबो पवार, विजेंद्र निकुंब, उपविजेता : हबीब हुसैन, ग्रेस बिहारी
पुरुष सिंगल अंडर – 40 में
विजेता : अनुराग सिंह, उपविजेता : संदीप यादव
पुरुष डबल्स अंडर – 40 में
विजेता : अनुराग सिंह, विवेक , उपविजेता : प्रदीप, सुनील पांडे
पुरुष सिंगल अंडर – 50 में
विजेता : अजहर मोहम्मद , उपविजेता : हबीब हुसैन
पुरुष डबल्स अंडर – 50 में
विजेता : हबीब हुसैन, मुहेब खान , उपविजेता : नरेश पवार, उमा शंकर वी
पुरुष सिंगल अंडर – 65 में
विजेता : जी एस जुनेजा , उपविजेता : एसके सिन्हा
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को एवं मैच में निर्णयक की भूमिका निभा रहे ऑफिशियल एवं वॉलिंटियर्स को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।