सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल, कटारा हिल्स, भोपाल में सर्वाइकल कैंसर कैम्प, जे.के. हॉस्पिटल, एल.एन. मेडिकल कॉलेज और डी.के. सोशल वेलफेयर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर खासतौर पर वहाँ जेईई की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए लगाया गया था।
इस अभियान का निर्देशन ए.के. चौधरी (डायरेक्टर, जे.के. हॉस्पिटल), सौम्या जैन और अचिंत्य जैन (संस्थापक एवं चेयरपर्सन, डी.के. सोशल वेलफेयर ग्रुप व बी.सी.सी.) के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर, एचपीवी वैक्सीन, सिकल सेल एनीमिया, ब्रेस्ट कैंसर और स्व-परीक्षण (Self-Breast Examination) जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर जानकारी दी गई और उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
शिविर के दौरान छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच की गई और ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क वितरित की गईं।
इस सफल आयोजन में कई समर्पित युवा डॉक्टरों ने स्वयंसेवकों के रूप में भाग लिया और छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इन वॉलंटियर्स में प्रकाश यादव, उदय शर्मा, शिवानी पोर्वाल, प्रियंका सिंह, संजय गुप्ता, विराजय शुक्ला, शैलवी मल्लीवाल, सिमरन सिंह, शिवम चौहान, पारुल वर्कड़े और निशा नागपाल शामिल रहे। इन सभी ने अपनी सेवाभावना और समर्पण से छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक और सफल प्रयास साबित हुआ, जिसमें सभी सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर छात्राओं के उज्ज्वल, सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाया।
#एलएनमेडिकलकॉलेज #डीकेसामाजिककल्याणसमूह #स्वास्थ्यजागरूकता #स्वास्थ्यशिविर #सामाजिकसेवा #स्वास्थ्यप्रसार