सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल एलएन आयुर्वेद महाविद्यालय एलएनसीटी यूनिवर्सिटी व 92.5 बिग एफएम के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष अतिथि सपन जैन प्राचार्य विशाल शिवहरे डायरेक्टर व 92.5 बिग एफ एम की आर जे पीहू व अभिजीत के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश जैन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की भूमिका बताते हुए देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य देना है ऐसा आवाहन किया गया ।
तत्पश्चात 92.5 बिग एफएम की आरजे पीहू के द्वारा सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर मतदान हेतु अपने वोट का प्रयोग करने हेतु संकल्पित किया गया साथ ही इस हेतु उनके द्वारा सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सपन जैन ने कहा कि आगामी 7 मई को अपने अवकाश का लाभ उठाते हुए मतदान अवश्य करना है । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की उप प्राचार्य वर्षा वंजारी, पंचकर्म विभाग के प्रोफेसर पंकज निगम शालाक्य तंत्र विभाग से डॉ निकिता बघेल , पल्लवी घाडगे ने अपना सहयोग प्रदान किया ।