लंदन । ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने गुजर गए साल में कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान की गई पार्टी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने क्षमा जरूर मांग ली है, लेकिन यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा था कि कहा कि कुछ चीजों को उनकी सरकार ने सही से नहीं लिया। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर बोरिस जॉनसन के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे किसी महिला के साथ हाथ में ग्लास लेकर डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो में ब्रिटिश पीएम के साथ दिखाई दे रही महिला को लंदन असेंबली की तत्कालीन अध्यक्ष करार दे रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से या किसी अधिकृत सोर्स से उनके होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो को ग्लेन किट्सन नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसके बाद यह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कब शूट किया गया था। हालांकि, कई यूजर्स का दावा है कि यह फुटेज उन बदनाम पार्टियों में से एक का है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आयोजित किया गया था। इन्हीं पार्टियों को लेकर पीएम जॉनसन विपक्ष समेत अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि उन्हें आने वाले समय में इस्तीफा तक देना पड़ सकता है।

जॉनसन ने बुधवार को पहली बार स्वीकार किया था कि वह मई 2020 में हुई गार्डन पार्टी में थे। हालांकि जॉनसन ने कहा कि उन्होंने इसे कामकाज से जुड़ा आयोजन माना था। उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों से कहा कि मैं माफी मांगना चाहता हूं। यह भविष्य को लेकर सही नहीं था, मुझे पार्टी में मौजूद सभी लोगों को वापस भेज देना चाहिए था। खबरों के अनुसार जॉनसन ने अपनी पत्नी कैरी के साथ गार्डन पार्टी में हिस्सा लेकर देश के कोविड-19 संबंधी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा था।

पार्टी के लिए करीब 100 लोगों को ईमेल से निमंत्रण भेजे जाने की बात सामने आई है। कथित तौर पर जॉनसन के प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स की ओर से कई लोगों को मेल भेजा गया था। हालांकि उस समय देश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों को केवल अपने घरों में आयोजन करने या किसी दूसरे घर से एक व्यक्ति से मिलने का नियम था।