नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 50 से 60 एंकर निवेशक छांटे हैं। इनमें ब्लैकरॉक, सैंड कैपिटल, फिडेलिटी, स्टैंडर्ड लाइफ, जेपी मॉर्गन आदि शामिल हैं। सरकार जल्द ही आईपीओ के लिए एंकर बुक को अंतिम रूप देगी। एंकर निवेशकों की प्रतिक्रिया से एलआईसी के शेयरों की कीमत तय करने में मदद मिलेगी।
देश की सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी का मूल्यांकन करीब 7 लाख करोड़ रुपए किया गया है। ऐसे में इसके भारी-भरकम आईपीओ के लिए काफी संख्या में निवेशकों को भागीदारी करने का मौका मिलेगा। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र और आईपीओ का प्रबंधन देखने वाली फर्मों ने निवेशकों के साथ मूल्यांकन का दायरा साझा किया था, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव के कारण बाजार की परिस्थितियां बदलने से इसका मूल्यांकन उम्मीद से कम है।
उन्होंने कहा कि एलआईसी के मूल्यांकन पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। सरकार संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ को आकर्षक बनाने के मकसद से निवेशकों से प्रतिक्रिया ले रही है। अधिकारी ने बताया कि मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति ने जो निवेशक छांटे हैं, उनसे निवेश के वायदे के पत्र लिए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि इन निवेशकों को छांटे जाने के बाद भी निवेश से बाहर रहने वालों की दर 25 फीसदी रह सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के नाम जल्द ही तय कर लिए जाएंगे।