भोपाल । रात के अंधेरे में घर की बाडी में घुसकर वहां बंधी पांच बकरियों को तेंदूए ने अपना निवाला बना लिया। यह घटना प्रदेश के उमरिया जिले के चिल्हारी गांव की है। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एक तेंदुआ आसपास सक्रिय है जो खेतों में और गांव में पहुंच जाता है। इसी तेंदुए ने बीती रात 5 बकरियों का शिकार किया है, जिससे लोगों में अपने मवेशियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

चिल्हारी के बर्मन मोहल्ला के निवासी जगन्नाथ बर्मन रोजाना की तरह शनिवार की शाम को अपनी बकरियों को घर के अंदर कमरे में बांधकर घर में सो रहे थे। रात में तेंदुआ छलांग लगाकर घर के अंदर कमरे के अंदर घुस गया और उसमें बांधी गई 5 बकरियों को अपना शिकार बना लिया। तेंदुआ एक बकरी को उठा ले गया शेष चार बकरियां रस्सी से बंधी थी, जिन्हें वह खींच कर नहीं ले जा सका। घर के अंदर से बकरियों को लेकर निकलने की जगह न होने के कारण तेंदुआ मृत बकरियों को वहीं छोड़ पुन: वापस जंगल की तरफ भाग गया।

घर के लोग सुबह जब अपनी बकरियों को चारा डालने के लिए पहुंचे तो भीतर का नजारा देख दंग रह गए । इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी भय है। जबकि गांव में आए दिन तेंदुए एक के बाद एक पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा कोर एरिया वन क्षेत्र के चिल्हारी गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग पशुओं के चारे एवं खेती किसानी के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

इलाका में तेंदुआ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। इससे समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की गई है। जिससे गरीब बकरियों से आश्रित पीड़ित अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर प्रशासनिक, वन अमला व जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मौजी लाल चौधरी, विजय द्विवेदी, मूलचंद वर्मा, राजर्शी मिश्रा, रामखेलावन विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।