आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मच अवेटेड फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी हैं, जो इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे। वह एंटनी दास के रोल में दिखाई देंगे।
कैसा है फिल्म ट्रेलर
लियो का ट्रेलर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर घाटी से होती है जिसमें पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ दिखाई जाती है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि लियो एक खून का प्यासा जानवर बन गया है, जो अपने परिवार के लिए खतरा देखकर अपने दुश्मनों की तलाश कर रहा है। इतना ही विजय और संजय दत्त आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 19 अक्टूबर को तमिल और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। फिल्म में विजय और संजय के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, मैस स्किन, सैंडी और मैथ्यू थॉमस भी नजर आने वाले हैं।