सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लेबनान में पिछले दो दिनों में तीन अलग-अलग प्रकार के धमाके हुए हैं, जिनमें अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को 3000 पेजरों में धमाके हुए, जिसमें 12 लोगों की जान गई और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बुधवार को वॉकी-टॉकी में धमाके हुए, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई और 450 लोग घायल हुए। वहीं, गुरुवार को सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाका हुआ, जिससे 6 लोग घायल हुए।

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन ने इन धमाकों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। हिजबुल्लाह के लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं, जबकि लेबनान की राजधानी बेरूत में कई घरों में सोलर सिस्टम लगे हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है। हिजबुल्लाह ने धमाकों का बदला लेने की चेतावनी दी है।