आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : काॅफी विद करण 8 के पहले एपिसोड का प्रोमो ऑनलाइन लीक हो गया है। इसके पहले एपिसोड में बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ नजर आने वाले हैं।
करण जौहर का इस चैट शो का 8वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इसका पहला एपिसोड डिज्नी+हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर को प्रीमियर होगा।
रणवीर ने करण को बुलाया डेस्परेट अंकल
लीक हुए शो के प्रोमो में करण, दीपिका और रणवीर तीनों ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। करण, अपने शो में कपल को ‘बॉलीवुड रॉयल्टी’ बताकर वेलकम करते हैं।
इसके बाद करण, रणवीर और दीपिका को कॉम्प्लीमेंट देते हुए उन्हें स्मोकिंग हॉट बुलाते हैं। इसके जवाब में रणवीर, करण से कहते हैं – थैंक्स डेस्परेट अंकल।
2015 में हुई थी रणवीर-दीपिका की सीक्रेट एंगेजमेंट
प्रोमो में आगे करण आगे कपल से पूछते हैं कि क्या वो 2015 में सीक्रेट एंगेजमेंट कर चुके थे? इस पर रणवीर हामी भरते हैं और कहते हैं कि वो दीपिको को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इस पर दीपिका ने कहा कि इन्होंने एडवांस बुकिंग कर ली थी।
शादी के फुटेज भी शेयर कर सकते हैं कपल
चर्चा यह भी है कि करण के शो में रणवीर-दीपिका अपनी शादी के कुछ एक्सक्लूसिव विजुअल्स शो कर सकते हैं। कपल ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी। इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। दोनों ने अपनी शादी के कई फोटोज शेयर किए पर अब तक इसका कोई वीडियो सामने नहीं आया है।
यह पहली बार है जब रणवीर और दीपिका काॅफी विद करण के किसी एपिसोड में साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले दोनों इस शो पर अलग-अलग एपिसोड में नजर आ चुके हैं।
दीपिका बोलीं- ऋतिक के साथ जमती है केमिस्ट्री
वहीं जब रैपिड फायर राउंड में करण ने दीपिका से पूछा कि रणवीर के अलावा उनकी केमिस्ट्री किस एक्टर के साथ जमती है तो दीपिका ने जवाब में एक्टर ऋतिक रोशन का नाम लिया। दीपिका और ऋतिक साथ में एक्शन फिल्म फाइटर में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।